शिवा सोनी/प्रतापगढ़!! पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के द्वारा, लगातार हो रही बरसात से हो रही घटनाओं को ध्यान रखते हुए जनपद प्रतापगढ़ के सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों यह निर्देशित किया गया है कि वे सभी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में जाकर गांव के कच्चे मकान में रहने वाले ग्राम वासियों को गांव के पंचायत भवन, विद्यालय अथवा पक्के मकान में पहुंचायें जिससे कि वे सुरक्षित रहे। इसके साथ अपने-अपने थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहें और कहीं किसी भी प्रकार की घटना होती है तो वहां तत्काल पहुंचकर राहत बचाव कार्य करें।