प्रतापगढ़: रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दरोगा। जांच-पड़ताल में गुमराह करता रहा पुलिसकर्मियों को। पुलिस फर्जी दारोगा से पूछ-ताछ कर रही है। सांगीपुर पुलिस ने देऊम चौराहे पर पकड़ा।कोहड़ौर कोतवाली क्षेत्र के चंदौका गांव का रहने वाला है फर्जी दरोगा श्यामशंकर। फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है पुलिस।
–डॉ. शहराज त्यागी