अभिषेक गुप्ता।। पुलिस चौकी मड़वास क्षेत्र अंतर्गत मड़वास रेलवे स्टेशन में चोपन कटनी पैसेंजर गाड़ी संख्या 51680 चोपन से चलकर कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन में बाबूलाल कोल पिता श्यामलाल कोल निवासी बरहा टोला मड़वास उम्र 32 वर्ष पैसेंजर ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसलने से दोनों पैर कट जाने से मौत हो गई मृतक बाबूलाल कोल अपने जीवन यापन के लिए शंकरपुर भदौरा में काम करता था जो अपने घर वापस खेती किसानी के लिए आ रहा था जैसे ही ट्रेन मड़वास रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई तो बाबूलाल उतरा किंतु अपने साथ लिए झोला को भूल गया ट्रेन चलते वक्त अचानक उसको याद आया छोला ट्रेन में है वापस ट्रेन में एक बार फिर चढ़ा झोला लेकर उतार रहा था इसी बीच ट्रेन की गति तेज होने के कारण उसका पैर पैरदान से खिसक गया जिससे दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्टेशन मास्टर को आवाज दिया गया स्टेशन मास्टर मड़वास द्वारा ट्रेन के ड्राइवर को सूचना दी तत्काल ट्रेन को रोका गया लेकिन बुरी तरह ट्रेन में पैर कट चुका था घायल बाबूलाल को उपचार के लिए मझौली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया मझौली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते उसकी मौत हो गई मड़वास पुलिस चौकी द्वारा पंचनामा बनाकर वह पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।