जनपद के शिव चौक स्थित बडे डाक घर में कर्मचारी केवल कागजो में ही बजा रहे हैं अपनी ड्यूटी। मुजफ्फरनगर के बडे डाक घर में रसीदी टिकट लेने के लिए लोगो को घंटो लाईन में लग कर रसीदी टिकट देने वाले कर्मचारी ब्रजपाल का इंतजार करना पड रहा है। और अन्दर मोजूद कर्मचारियो से पूछने पर भी कोई जवाब नही मिला। बता दे कि लंच का बहाना बताकर लोगो को लाईन लगा कर खडे रहने के लिए कहा गया, जबकि लंच टाइम 1:30 बजे से 2:00 बजे तक है।
-डॉ. शहराज त्यागी