सुल्तानपुर:(अज़ीम अहमद खान):-कादीपुर- सपा के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी की अगुवाई में 18 बिंदुओं पर मांग को लेकर सपाईयों ने रैली निकालकर किया धरना प्रदर्शन उप जिलाधिकारी कादीपुर जय करन को दिया ज्ञापन भाजपा को भ्रष्ट सरकार होने का हवाला देते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोला और सपाईयों ने 2019 में सरकार को बदलने को लेकर जनता को भरोसा दिलाया वहां पर मौजूद जनता ने ताली बजाकर स्वागत किया और 2019 के चुनाव में जानता ने भी सरकार को बदलने के लिये पूरी मदद करने का आश्वासन दिया भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहो जनता आपके साथ है।
धरना प्रदर्शन में मौजूद लोग (1) रामचंद्र चौधरी (पूर्व विधायक कादीपुर) (2) अब्दुल रशीद (एडवोकेट) (3) फूलचंद यादव (4) हनुमान प्रसाद यादव (5)ओम प्रकाश सिंह (6) महेंद्र प्रताप मौर्य (एडवोकेट) (7) जय जय राम यादव (8) शेषनाथ यादव (10) आस मोहम्मद के साथ सैकड़ों की संख्या में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय से आम जनता के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।