राजधानी दिल्ली सरकार में पूर्व कार्यरत अधिकारियो ने दिल्ली क्राइम व् भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के उद्देश्य एवं लाभ की जानकारी करने के लिए शनिवार 15दिसंबर को अम्बिका प्रसाद गुप्ता (नेशनल एडवाइजर) की टीम में शामिल सतीश कौशिक (साधना चैनल) के साथ योगेश चंद्र (पूर्व सेवा निर्वाचन आयोग) एवं कैलाश नाथ यादव (पूर्व तहसीलदार) तथा डॉ अमर सेहरावत जी ( वाइस चैयरमैन पंचायत समिति) ने पी एन उपाध्याय (पूर्व एस डी एम) चैयरमैन नेशनल एडवाइजरी काउन्सिल से मिलकर संगठन के उद्देश्य के बारे में चर्चा करते हुए मिलकर सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की इस मौके पर सुशील चौहान (जोनल एडवाइजर)भी मौजूद रहे।
तथा प्रशिक्षण में शामिल सदस्यो का भी उत्साहबर्धन किया इस पहल से दिल्ली क्राइम प्रेस के प्रबंधन को अपने उद्देश्य को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी।
ज्योति चौहान के सहयोग से
-अम्बिका प्रसाद गुप्ता