सौरभ त्यागी/अमरोहा!! शुक्रवार को पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। भोर की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, रामपुर, हापुड़ आदि दूर दराज स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आसपास क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। दूर-दराज के श्रद्धालु गुरुवार रात ही बृजघाट पहुंच गए, तड़के ही स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर कथा कराई और दान आदि करते हुए घर-परिवार व समाज सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी भी की।