नितिन सिंह/पुष्कर!! तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सुबह ट्रोले की टक्कर से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सीआई राजेश मीणा ने बताया कि थाने के पास एक ट्रोले के ब्रेक फेल होने से सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी टक्कर लगने से स्कूटी सवार बिजनोर यूपी निवासी शाहरुख पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 25 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। युवक कपालेश्वर तिराये पर चूड़ियों की दुकान लगाता था। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया तथा वही दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक ट्रोला छोडकर मोके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रोला जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है। यह हादसा होने के बाद पुष्कर में फिर तिलोरा रोड पर सब लोगो को बायपास बनने की याद आई। दरअसल लोग लंबे समय से पुष्कर में बायपास बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही। बस बार बार यही आश्वासन सुनने को मिलता है कि अब बनेगा, तब बनेगा लेकिन वो शुभ घड़ी कभी नहीं आती जब पुष्कर वासियों को असमय अपनी जान से हाथ न धोने पड़ें। पुष्कर में बाईपास नही होने के कारण भारी भीड़ में तेज गति से भारी वाहन 24 घण्टे निकल रहे है। यही नही तीन चार पुलिसकर्मी तो धूप बरसात सर्दी में दिनभर वाहनों को निकालने में लगे रहते है स्तिथि इतनी विकिट हो रखी है कि अगर कोई वाहन एक सेकंड के लिए भी रुक गया तो वाहनों की लंबी लाइने लग जाती है पुष्कर एक अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री पुष्कर दर्शन को आते है वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाओं में घर के चिराग बुझ रहे है तो प्रतिदिन भारी वाहनों की आवाजाही के चलते बांगड़ तिराये से पुराने पेट्रोल पंप तक लोगो का निकलना भी दुश्वार हो रखा है इस रोड पर अस्पताल पोस्ट आफिस तीन स्कूले बस स्टैंड थाना कोर्ट बिजली आफिस बाजार आने से दिन भर लोगो की भारी आवाजाही रहती है इनको चीरते हुए प्रतिदिन तेज गति से भारी वाहन निकलने से आये दिन हादसे हो रहे है। लेकिन प्रशासन कि कुम्भकर्णी नींद अभी तक नहीं टूटी और न जाने कब टूटेगी।