मोहित कुमार/धामपुर!! पुलिस विभाग की ओर से मंगलवार दोपहर बाद कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कोतवाल अरविंद मोहन शर्मा ने दिवाली, गंगा स्नान पर्व पर शांति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनता से सहयोग मांगा। कहा कि यदि कहीं पर किसी प्रकार की शांति भंग होने की आशंका हो तो वह तुरंत पुलिस को जानकारी दें। डॉ. कमाल अहमद ने पालिका प्रशासन से नगर में दिवाली के मौके पर बेहतर सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है। कहा कि देहात से बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ रहती है। ऐसे में किसी को परेशानी न हो इसके लिए मुख्य बाजार में ई-रिक्शाओं के संचालन पर रोक लगानी होगी। सुरक्षा की दृष्टि से नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों से फल चौक, पंजाबी बाजार, खारी कुआं, भगत सिंह चौक, मुख्य डाकघर तिराहे, मछली बाजार, जैतरा रेलवे फाटक के पास पुलिस पिकेट तैनात करने की मांग की है। कोतवाल ने नागरिकों को भरोसा दिया कि उनके सुझावों पर पुलिस की ओर से पूरी तरह से अमल होगा। पुलिस 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर रहेगी। इस मौके पर लाला नरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गोयल, अब्दुल बारि, जावेद शम्सी, मास्टर अख्तर उल्लाह आदि रहे ।