संवाददाता-मुकेश कुमार!! कोतवाली देहात के बरुकी चौकी इंचार्ज SI संदीप पंवार जी अपनी टीम के साथ ने नगर वासियों से अपील की है कि वह नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें बरुकी चौकी इंचार्ज संदीप पवार जी ने कहा कोई भी नगरवासी किसी के बहकावे में ना आए तथा कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे उसे किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े एसआई संदीप पवार जी ने कहा कि नगर में धारा 144 लगी हुई है कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन ना करें तथा धरना प्रदर्शन आदि ना करें तथा कानून का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग दें और कोतवाली देहात के कस्बा बरुकी मैं एसआई संदीप पवार जी ने और क्षेत्र में काफी प्रेम बांट रखा है आसपास के क्षेत्र में काफी एसआई संदीप पवार जी को मानते हैं और काफी लोग प्रेम करते हैं इसी कारण कस्बा बरुकी चौकी मैं शांति व्यवस्था है और सब तथा कानून का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन को मिलजुल कर आपस में सहयोग दे रहे हैं।