आलापुर अम्बेडकरनगर- श्रीमती सुमित्रा देवी शुक्ला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर में शनिवार को खुशनुमा माहौल में आयोजित हुआ पुरा छात्रा सम्मेलन। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय की पुरा छात्रा एवं आलापुर की भाजपा विधायक अनीता कमल ने की शिरकत। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय ने विद्यालय की पुरा छात्रा भाजपा विधायक अनीता कमल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर की शिक्षिका एवं विद्यालय की पुरा छात्रा रीता, गणेश जी इंटर कॉलेज आरोपुर की शिक्षिका रेखा देवी एवं पुरा छात्रा पुनीता को किया सम्मानित। विधायक अनीता कमल ने पुरा छात्राओं एवं विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं के साथ विभिन्न मसलो पर चर्चा कर की पुरानी यादों को ताजा। विधायक अनीता कमल ने दिया विद्यालय मे यथासंभव मदद का भरोसा।छात्राओं ने खुशनुमा माहौल में प्रस्तुत की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय तथा संचालन शिक्षक राम शब्द ने किया। उक्त मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कमल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, श्याम नाथ शुक्ला, विनय पांडे,कमलेश मिश्रा, प्रवीण सिंह, दुर्गेश तिवारी, गुड्डू सिंह, सानू मिश्रा, राजेश्वर पाठक, अभिषेक तिवारी, मुकर्रम खान, नीरज सोनी सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं रही मौजूद।
-अनुराग चौधरी