मनीष उपाध्याय/मुजफ्फरनगर!! भारतीय किसान यूनियन तोमर ने शेरपुर खादर बिजलीघर पर धरना दिया जो कई घंटों तक जारी रहा यह धरना लगभग 12:00 बजे से शुरू होकर शाम के 6:00 बजे तक चला इस धरने में लोगों की समस्या सुनने के लिए एसडीओ एक्शन या एससी को बुलाने की मांग रखी गई तथा अंत में लोगों की समस्या सुनने के लिए एसडीओ आईपी सिंह लोगों के बीच में आए तथा लोगों की समस्या सुनी और जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया इस धरने में जिला प्रभारी मनीष मास्टर, तहसील अध्यक्ष दिलशाद, नगर उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, ब्लॉक सचिव नीरज चौहान, न्याय पंचायत अध्यक्ष बुटा सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित गुर्जर, तहसील उपाध्यक्ष राकिब, तहसील सचिव अफसर अली, ग्राम अध्यक्ष रंडाली बबलू गुर्जर, ग्राम अध्यक्ष चमरा वाला धीर सिंह, ग्राम अध्यक्ष झबरपुर, ग्राम अध्यक्ष अलमा वाला फौजी भाई, ग्राम उपाध्यक्ष अल्मा वाला, ग्राम अध्यक्ष बढ़िया वाला अरविंदर सिंह, तहसील सचिव प्रमोद मास्टर, ब्लॉक सचिव डॉक्टर कवर पाल, हितेंद्र भाई और बहुत से भारतीय किसान यूनियन तोमर के सिपाही और क्षेत्र के किसान लोग मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर का यह धरना सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और भारतीय किसान यूनियन तोमर को आज एक और सफलता खादर क्षेत्र में प्राप्त हुई।