विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुरकाजी भाकियू नगर अध्यक्ष रियासत खलीफा का कहना है कि पुरकाजी थाने पर भ्र्ष्टाचार इस वक्त चरम पर है बाइक सवारों द्वारा बकरा चोरी की फुटेज नगर पंचायत द्वारा देने पर बकरा चोर तो बकरा छपार छोड़ गए लेकिन पुरकाजी पुलिस ने पकड़ना तो दूर मुकदमा तक नही लिखा बकराचोरो से ही रुपये ले लिए हर काम मे पैसे लिए जा रहे हैं भ्र्ष्टाचार चरम पर है । भाकियू सलाहकार द्वारा भी आलाकमान को अवगत करा दिया गया है पुरकाजी थाने पर कभी भी भाकियू का बड़ा आंदोलन शुरू हो सकता है पुरकाज़ी थाने पर कई दिन का धरने रहने की संभावना।
रिपोर्ट डॉ. शहराज त्यागी