रिपोटर-सईद अहमद!! स्कूल में शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापक के बीच हुई मारपीट की घटना तूल पकड़ती जा रही है। शिक्षामित्र के पक्ष में आए ग्रामीणों ने बीआरसी पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक से बच्चों में दहशत का माहौल है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुदपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच मारपीट हुई थी। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस शिक्षामित्र को पकड़ कर कोतवाली लाई थी। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बुधवार को कई लोगों ने शिक्षामित्र के पक्ष में बीआरसी पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया। ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक के भय से बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक फर्जी बच्चों का नामांकन करके मिड डे मील में आए सरकारी धन को ठिकाने लगा रहे हंै। विरोध करने पर प्रधानाध्यापक जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में रामकृपाल, महेंद्र पाल, धर्मेंद्र, ओमकार, विनेश कुमार, राकेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।