मनदीप सिंह/पीलीभीत!! पीलीभीत के बिलसंडा में राष्ट्रीय किसान मजदूर के संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिलसंडा गुरुद्वारा में एकत्र होकर एक सभा की। इसके बाद सारे काश्तकारों ने तहसील पहुंच कर एसडीएम बीसलपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों ने धान की पराली जलाने की समस्या का जिक्र किया। किसानों का कहना है कि पराली जलाने को लेकर प्रशासन द्वारा उन्हें आए दिन परेशान किया जाता है। अगर इस समस्या का समाधान दो दिन के अंदर नहीं किया जाता है, तो किसान भारी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। आपको यह भी बता दें कि हाल ही में बिलसंडा थाने में पांच काश्तकारों पर अवशेष जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनको प्रशासन से वापस लेने की मांग की भी गई है। किसानों का यह भी कहना है कि धान को लेकर क्रय केंद्रों पर दलाल हावी है, जिनकी वजह से उन्हें फसल का पूरा मूल्य नहीं मिल पाता है। किसानों का कहना है कि बड़ी-बड़ी राइस मिल व फैक्ट्रियों से होता प्रदूषण प्रशासन को नजर नहीं आता। केवल किसानों के अवशेष जलाने को लेकर ही प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है। ज्ञापन में पराली की समस्या का समाधान, आवारा घूम रहे जानवरों की समस्या, धान का पूरा मूल्य न मिलना, व्यापारियों द्वारा किसानों का शोषण, घटतौली से लेकर नगद भुगतान मांगने पर किसानों को ठगना, सरकारी क्रय केंद्रों पर दलालों का हावी होना व किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान जल्द कराने की मांग की गई है।