सईद अहमद/पीलीभीत!! पूरनपुर के जुड़वा भाइयों की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है। इंटरमीडिएट तक समान अंक की परीक्षा पास करने वाले भाइयों ने नीट की परीक्षा पास की है। दोनों को एक ही सरकारी मेडिकल कालेज में प्रवेश मिला है। इस प्रवेश परीक्षा में देशभर के प्रतिभागी शामिल होते हैं। कामयाबी को लेकर घर में खुशी का माहौल है। इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया ता. महाराजपुर निवासी कमरुद्दीन एलआईसी में अभिकर्ता हैं। 22 साल पहले समरूउद्दीन के यहां मोहम्मद हसन रजा नूरी और मोहम्मद हुसैन रजा नूरी दो जुड़वा बेटे पैदा हुए। जन्म से दोनों में समान आदतें हैं। साथ सोना, उठना, खाना, पीना, पढ़ना आदि उनकी दिनचर्या है। जुड़वा भाइयों ने कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से प्राप्त की। शिक्षक भी दोनों में समान व्यवहार से काफी प्रभावित थे। हाईस्कूल परीक्षा में दोनों भाइयों ने एक समान 87% और इंटर की परीक्षा में 80% प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जुड़वा भाइयों के यूपी बोर्ड में समान अंक पाने पर क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित देखे गए। बीएससी नगर के स्वामी एजुकेशन महाविद्यालय से कर रहे हैं। इस साल जुड़वा भाइयों ने नीट की प्रवेश परीक्षा दी। इस परीक्षा में देश भर से लाखों प्रतियोगी प्रतिभाग करते हैं। अथक प्रयास से दोनों भाइयों ने अच्छी रैंक पाकर परीक्षा पास कर ली। इलाहाबाद के राजकीय मेडिकल कालेज में दोनों को बीएएमएस में प्रवेश भी मिल गया है। जुड़वा भाइयों को एक ही कालेज में प्रवेश मिलने से लोग इसे कुदरत का चमत्कार कह रहे हैं। दोनों की कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने गांव में मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। पिता समरुद्दीन ने बताया उनके दोनों जुड़वा बेटे शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे हैं। कक्षा एक से लेकर बीएससी तक की परीक्षा में एक समान अंक प्राप्त किए हैं। अब एक साथ नीट की परीक्षा पास का एक ही सरकारी कालेज में बीएएमएस में प्रवेश पाया है।