नेत्रपाल शर्मा/पीलीभीत!! सांसद वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी दीपक पांडेय महिला को पीटने के मामले में फंस गए। महिला का आरोप है कि दीपक पांडेय और ग्राम प्रधान ने उसके खेत पर गेेहूं की खड़ी फसल को दिनदहाड़े काटकर रास्ता निकालने की कोशिश की। इसका जब उसने विरोध किया तो हमला कर लहूलुुुहान कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई। फिलहाल पुलिस ने मामले में दीपक पांडेय समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। न्यूरिया थाना क्षेत्र के खजुआ दीननगर गांव की रहने वाली मीना देवी पत्नी दीनदयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति खेती करते हैं। उसका खेत से रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। इसका वह पहले भी विरोध कर चुकी है। 15 जनवरी को वह घर पर थीं। दोपहर में सांसद कार्यालय के प्रभारी दीपक पांडेय, प्रधान ओमशंकर और उसका बेटा हरप्रसाद उनके खेत पर पहुंच गए। आरोप है कि दबंगई दिखाते हुए खेत पर गेहूं की फसल को काटना शुरू कर दिया। फसल को काफी नुकसान पहुंचा भी दिया गया। इसके बाद खेत से रास्ता निकालने की कोशिश करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर वह आनन-फानन में मौके पर पहुंच गईं। देखा कि तीनों आरोपी फसल काटकर जबरन रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों को ऐसा करने से रोका तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गए। गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। खेत पर ही महिला की पिटाई कर दी।