पीताम्बर इंटर कॉलेज, उदयपुर खालसा पिनहट आगरा में आज 12वीं कक्षा के विधार्थियों की विदाई के उपलक्ष में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे भारतीय शैक्षिक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर आकाश अग्रवाल, जिनका कॉलेज प्रिन्सिपल हरीशंकर त्यागी नें माल्यार्पण करके स्वागत किया। डाक्टर आकाश अग्रवाल ने छात्रों को जीवन में सफल होने के मूल मंत्र दिये और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रिन्सिपल ने कहा की मुझे आशा है और ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी छात्र जहां भी जिस क्षेत्र में भी कदम रखें। अपने शहर, अपने देश और अपने कॉलेज और शिक्षकों का नाम रोशन करेंगे।
-रविंदर, आगरा (बीवीसी-598756)