दिल्ली- पीएससीएल कंपनी के पीड़ित निवेशकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया! इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर सेबी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया! आँल इन्वेेस्टर सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के बैनर तले सेबी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया! संगठन के अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने सेबी अधिकारियों को 12 मांगें का ज्ञापन दिया! जिसके अनुसार पीएससीएल के बांड व रसीद के साथ पावती को भी वैध माना जाए! एक से ज्यादा दावों के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर ना मांगा जाए! निवेशक युवतियों का विवाह के बाद बदला सरनेम भी स्वीकार किया जाए! आॅफलाइन प्रक्रिया भी अपनाई जाए! साथ ही निवेशकों से उनकी समस्या पर बात की जाए!
-प्रमोद कुमार जायसवाल BVC NO-507168,