अमरीश शक्य, पिनाहट!! सिफारिश करना और रौब झाड़ना संघ चालक और व्यापारी नेता को पड़ा भारी, सिफारिश करने थाने पहुँचे नगर संघ चालक भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी नेता को पुलिस ने हवालात में ठूंसा, संघ चालक और भाजपाई पुलिस के कार्य में वाधा डाल रहे थे और पुलिस पर मानिसक दवाब बना रहे थे।
नगर संघ चालक, भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी नेता है सुनील गुप्ता , खेत की मेड़ के विवाद में दो पक्षों में हुए झगडे की सिफारिश करने थाने पहुँचे थे सुनील गुप्ता , सूचना पर थाने पहुँचे व्यापारी व भाजपाई, गुस्साऐ भाजपाई व ब्यापारियो ने थाना पिनाहट का किया घेराव ,थाना अध्यक्ष की कार्यशैली व दुर्व्यवहार से व्यापरियों व भाजपाइयों में आक्रोश , थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की माँग पर अड़े व्यापारी व भाजपाई , थाना पिनाहट का मामला ॥