अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि मौजूदा समय में कई वेबसाइट लोगों को पासपोर्ट सेवा देने के नाम पर उनके डेटा का गलत इस्तेमाल कर रही है। सरकार की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पासपोर्ट सेवा देने वाली सरकारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं देने पर लोगों के साथ धोखा हो रहा है। कई फर्जी वेबसाइट आवेदनकर्ताओं से पासपोर्ट का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने और अपॉइंटमेंट शिड्यूल करने के लिए लोगों से न केवल मोटा चार्ज वसूल रहे हैं बल्कि उनका डाटा भी इकट्ठा कर रहे हैं।
असली वेबसाइट- पासपोर्ट बनवाने या इससे जुड़ी सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in और आधिकारिक मोबाइल ऐप mPassport है। इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट नहीं है।
सरकार की तरफ से जारी चेतावनी- सरकार की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पासपोर्ट आवेदन करते वक्त फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें फर्जी वेबसाइट्स लोगों के डाटा की चोरी कर रही हैं।