पसराहा थाना के पथ बंधु पेट्रोल पंप से एक किलोमीटर पूरब एक लाइन होटल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 किनारे रविवार सुबह दो अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।दो पुरुष की लाश है जिसकी उम्र करी 40-42 के आस पास है।एक शव के मुँह को टेप चिपका कर बन कर दिया गया है और गले मे चाकू घोंपने का निशान नजर आ रहा है,उसे कंबल से ढका गया है। जबकि दूसरे लाश का हाथ काले गमछे से उसके कमर में बंधा है,दुसरीं लाश मुँह के बल पलटा हुआ था जिससे ताजा खून बह रहा था,कयास लगाया जा रहा है कि दोनों की कही अन्यत्र हत्या कर गाड़ी से पसराहा थाना क्षेत्र के एन एच किनारे लुढ़का दिया गया।मामला अहले सुबह का लग रहा है।ऐसे में पसराहा पुलिस के एन एक गश्ती पर भी सवाल उठने लगा है। सवाल उठता है कि अगर अन्यत्र हत्या कर लाश को ठिकाने ही लगाना था तो लाश को जंगल मे,झाड़ी के पीछे छिपाया जाता या गड्ढे में फेंक दिया जाता,पर यहां होटल से महज 25 कदम दूर एक दम रोड के किनारे शव को फेंक जाना के सवाल पैदा कर रहे हैं।आखिर अपराधियों के हिम्मत इतने बुलंद हैं कि सड़क किनारे शॉ को फेंक कर चलता बने। जबकि हमेशा पुलिस की एक सेक्शन रोड गश्ती में रहती है।पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव की पहचान नही हो पाई है,प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को यहां फेंकने का मामला लग रहा है।एस एफ एल टीम को सूचना दी गयी है।जांच के बाद ही मामले की सच्चाई का पता चल सकेगा.
-नीरज कुमार