जावेद अख्तर/कुशीनगर!! नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश मंत्री व नोएडा के विधायक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता व उपस्थिति में विशाल शक्ति जन जागरण यात्रा निकाली गई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर उक्त धारा का समर्थन किया गया। इसके साथ ही रैली के समापन के बाद सुभाष चौक पर जनसभा आयोजित की गयी।
बृहस्पतिवार को पडरौना नगर में कोतवाली के पास स्थित जूनियर हाई स्कूल प्रांगण से सांसद व जनपद के सभी विधायकों के साथ जिले के भाजपा आला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के साथ भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पंकज कुमार की उपस्थिति में सीएए के समर्थन में एक विशाल शक्ति जन जागरण यात्रा निकाली गई जो जूनियर हाई स्कूल प्रांगण से तिलक चौक साहबगंज नौका टोला से होते हुए सुभाष चौक पर उसका समापन किया गया। तथा लोक जागरण मंच द्वारा सुभाष चौक पर आयोजित सभा को भाजपा प्रदेश मंत्री सांसद सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया उक्त सभा को संबोधित करते हुए। प्रदेश मंत्री कहे कि भारत लोकतांत्रिक देश है यहां सब पार्टियों को बोलने का अधिकार है। लेकिन जब देश के हित की बात आए तो सब को एक हो जाना चाहिए। अभी एनआरसी को लागू नहीं किया गया न ही उसका कोई प्रारूप सामने आया लेकिन विपक्षी पार्टियों द्वारा लोगों के अंदर भ्रम पैदा कर संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की प्रयास की जा रही है। इसके साथ ही कहे कि देश में हिंदू सिख इसाई जैन पारसी के साथ अन्य देशों से आए 500 मुस्लिमों को भी भारत की नागरिकता दी जा चुकी है। तथा धारा 370 की बात करते हुए कहे कि जब देश में धारा 370 की बात चली तो उसको समाप्त करने में सब पीछे हट गए उस समय सरदार पटेल जी ने कहा था कि भविष्य में कोई ऐसी पार्टी देश का नेतृत्व करेगी पावर रखेगी कि धारा 370 को समाप्त कर एक देश एक संविधान व एक राष्ट्रीय झंडा को लेकर चलेगी। इस अवसर पर राजयममंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह,सांसद विजय दुबे, विधायक जटाशंकर त्रिपाठी , विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी , विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, विधायक पवन केडिया, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, जिला मंत्री मार्कण्डेय शाही, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष राजन जायसवाल, धनंजय सिंह, दिवाकर मणि, कृष्णा राय, दुर्गेश राय सभी मंडल अध्यक्षगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बता दे कि सोमवार को एडीएम कुशीनगर द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से धारा 144 की अवधि बढ़ा कर 4 मार्च करते हुए बताया गया कि जनपद में कोई भी व्यक्ति 5 या 5 से अधिक समूह में एकत्रित नही होगें। न ही कोई जुलूस निकालेगें तथा न ही कोई सभा करेगें। यह प्रतिबंध धार्मिक स्थलो यथा-पूजा, पाठ, नमाज आदि पर लागू नही होगा। और कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल को न तो क्षति पहुचायेगा और न ही इसके के लिये किसी को प्रेरित करेगा। उक्त जुलूस सभा व समूह में एकत्रित लोंगो के संबंध में एडीएम विंध्यवासिनी राय से रैली व जनसभा को लेकर अनुमति देने की बात पूछने पर अपना पल्ला झाड़ते हुए एसडीएम पडरौना से पूछने की बात कही गई। और जब एसडीएम पडरौना रामकेश यादव से धारा 144 की उलंघन के सम्बन्ध के बारे में बात करने की प्रयास गई तो उन्होंने पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया और जब दोबारा प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।