मुकेश पटेल/पटियाला!! पटियाला शहर की प्रमुख धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के गणमान्य व्यक्तियों को साथ लेकर पिछले 11 साल से भगवान प्रभु राम के विजय दशमी पर्व दशहरा मेला का सफल आयोजन वीर हकीकत राय ग्राउंड राजपुरा कॉलोनी में करता आ रहा है। आज पटियाला के सर्किट हाउस में दशहरा कमेटी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने विचार विमर्श करने के बाद फैंसला किया कि इस बार भी शिव सेना नेता हरीश सिंगला की प्रधानगी में ही दशहरा पर्व पूरी धूम धाम से मनाया जाएगा। इस बार दशहरा मेले में पंजाब व पटियाला का नाम रोशन करने वाले शिक्षा के क्षेत्र में, स्पोर्ट्स में क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विधियार्थियो को मुख्य तौर पर मुख्य अतिथि महारानी परनीत कौर जी सन्मानित करेंगे। इसी तरह लोगो की जान बचाने वाली संस्थाए जैसे की खून दान कैम्प लगाने और विशेष तौर पर खून दान करने वाले लोगो को सन्मानित किया जाएगा। मेले में सीनियर सिटीजन और विधवा बजुर्ग महिलाओ को भी सन्मानित किया जाएगा। हरीश सिंगला ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है।
डॉ सारोवाला ने कहा कि शिव सेना के बैनर पर पिछले 11 वर्षों से इस दशहरा पर्व का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया जा रहा है। सिंगला ने कहा कि दशहरे की स्टेज से पंजाब में फैल रहे नशे के कलंक को मिटाने के लिए और पंजाब की जवानी को बचाने के लिए विशेष अवेयरनेस का संदेश दिया जाएगा। इस बार रावण का पुतला 100 फुट और मेघनाथ, कुम्भकर्ण के पुतले लगभग 65 फुट के होंगे। मेयर संजीव बिट्टू ने हरीश सिंगला इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए दशहरा पर्व में कम से कम आतिशबाजी का प्रयोग करके पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जाएगा। केके मल्होत्रा ने कहा कि हरीश सिंगला जी का ओर से मनाया जाने वाला दशहरा पर्व पंजाब में सबसे बड़ा दशहरा पर्व होता है और इस मेले पर पंजाब के बच्चे बच्चे की नजर रहती है। इस मेले में लगभग 1 लाख व्यक्ति आकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करते है। हरीश सिंगला ने बताया कि नौजवान लड़कियों का हौंसला बढ़ाने के लिये दशहरा पर्व में लड़कियों की विशेष टिपरी का आयोजन प्ले वेज़ स्कूल की टीम द्वारा किया जाएगा। भगवान श्री राम के भजनों की अमृत वर्षा के लिए उच्च कोटि के भजन गायक करेंगे। प्रभु राम का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पटियाला से सांसद और पूर्व राज्य विदेश मंत्री महारानी परनीत कौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहेंगे।
डॉ नवीन सरोवाला और अकाली नेता भगवान दास जुनेजा को चीफ पैटर्न, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, चेयरमैन केके शर्मा, सिंडिकेट मेम्बर राजेश पंजोला, डॉ. भाई परमजीत सिंह, नरिंदर सिंगला परवीन गोयल, अनिल मंगला , केके मल्होत्रा, सौरव जैन, अनिल मेहता, केके सहगल, बिमल शर्मा, विश्वास सैनी, कांता बंसल, जोगिंदर जोगी को दशहरा कमेटी का पैटर्न बनाया गया।
संतोख सिंह, अतुल जोशी, राकेश गुप्ता, गिन्नी नागपाल, हरीश अग्गरवाल, अश्वनी कपूर मिक्की, संदीप मल्होत्रा, हरीश कपूर, कालू अरोड़ा, भारतदीप ठाकुर, परवीन शर्मा, परवीन बलजोत, अमरजीत गपल्दी, एडवोकेट सुनीता कथूरिया, एडवोकेट अमन गर्ग, तिलक राज बॉबी डेन्टर, मोहिंदर सिंह तिवाड़ी, जोगिंदर पाल, विक्की सिंगला, राहुल सरीन, विजय वोहरा, कृष्ण पवार, हैरी शर्मा, आशु ठाकुर, नारायण दत्त, आरके बॉबी, राहुल सहोता, गौरव वर्मा, रमनदीप हैप्पी, मुकेश कुमार, साहिल गोयल, हरजीत सिंह, संतोष कुमार, संजीव कौशल, परदीप यादव सभी को दशहरा कमेटी का उप प्रधान व एग्जीक्यूटिव मेम्बर बनाया गया। इस मौके सतनाम सिंह, गुरकिरत सिंह, अमनप्रीत सिंह, प्रताप सिंह पम्मा, कुलजीत सिंह बेदी, भीम साबर, बलजिंदर सिंह, गुरुप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, जसकरन सिंह, मुकेश कुमार, शरवन कुमार, कमल बजाज, जस्सी, जतिंदर सिंह, ओम प्रकाश मौजूद रहे।