सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात वाहन राजपुरा रोड से गुजरने वाला है जिस में गो तस्करी हो रही है। खतरे को भाँपते हुये मालवा जोन प्रधान शंकर भारद्वाज, जिला महासचिव बृजेंद्र सिंह पवार, शिव सेना हिंदुस्तान की टीम को लेकर सारी रात झका लगा कर खड़े रहे। अचानक 12:30 बजे एक कैंटर आता है और शंकर भारद्वाज राजू पवार उसे रोकने की कोशिश करते हैं वह ट्रक को भगाकर अर्बन स्टेट की तरफ ले जाता है राजू पवार जी ने अपनी जान पर खेलकर उस ट्रक को रोका और गोदाम को बचाया उन्होंने मौके पर ही कंट्रोल रूम को फोन कर पुरुष पार्टी को बुलाया आधी रात को ड्यूटी अफसर इकबाल सिंह और उनके सहयोगी बलकार सिंह पुलिस पार्टी को लेकर पहुंचे कुसुम मौके पर सुबह 5:00 बजे उत्तर भारत प्रमुख राजेश कौशिक पंजाब वाइस प्रधान विशाल कंबोज समाज सेवक गौतम कंबोज मौके पर पहुंचकर गौर्धन को सरकारी श्री गौशाला में पहुंचाया मौके पर धर्मेंद्र सिंह कुलदीप शर्मा जगबीर सिंह ब्राह्मण सभा से गगी पंडित विकी कंबोज पंडित बद्री प्रसाद जी मौके पर हाजिर थे।
-राजपुरा,पटियाला से भगवंत सिंह (बीवीसी-909784) की रिपोर्ट।।