श्याम नन्दन सिंह ,पटना!! राजधानी के होटल सिटी सेंटर के एक कमरे में फंदे से लटकी हुई युवक की लाश मिली है. लाश की स्थिति ऐसी है, जिसकी न तो कोई तस्वीर दिखाई जा सकती है और न ही उसके बारे में कुछ भी बताया जा सकता है. बस इतना समझ लीजिए की इसकी जांच करने पहुंची पटना के कोतवाली थाना की पुलिस टीम को भी काफी परेशानी हो रही लाश की हालात ऐसी हो चुकी है कि पूरे फ्लोर पर बदबू फैली गयी।
जिस युवक की लाश मिली है, उसका नाम ऋषि कुमार है. 25 साल का ऋषि बिहार के ही पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना के तहत भदानीपुर के रहने वाले राजकिशोर प्रसाद का बेटा था. मामले की जांच करने के लिए खुद कोतवाली के थानेदार राम शंकर पहुंच गए. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुला लिया गया है. पुलिस की जांच में जो बातें सामने आई है, उसके मुताबिक 7 जुलाई को ऋषि होटल सिटी सेंटर में ठहरने के लिए आया था. होटल के फोर्थ फ्लोर पर कमरा नम्बर 537 में वो ठहरा हुआ था. पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है. ऋषि का कमरा 7 जुलाई से ही बन्द था. लेकिन होटल मैनेजमेंट के किसी अधिकारी या स्टाफ ने एक बार भी बन्द कमरे को चेक नहीं किया. बन्द कमरे में लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. बुधवार की सुबह से ही कमरे के अंदर से बदबू बाहर आने लगी.
बावजूद इसके होटल मैनेजमेंट ने लापरवाही बरती. शाम के वक्त कोतवाली थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी. थानेदार के अनुसार कमरे की तलाशी अभी ली जानी है. सुसाइड नोट है या नहीं, ये कमरे की तलाशी के बाद ही पता चल पाएगा. ऋषि ने सुसाइड किया है या मामला कुछ और है? इसकी पुलिस टीम पड़ताल कर रही है. घर वालों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. परिवार वालों के आने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.