बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है . मंगलवार की रात खाजेकला थाना क्षेत्र के बख्शी मोहल्ले में अपराधियों ने एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना रात के तकरीबन 9 बजे की है, जब मोहम्मद अजीज उर्फ रॉकी नाम के एक सर्राफा व्यापारी अशोक राजपथ में स्थित अपने दुकान से घर वापस लौट रहे थे. मोहम्मद अजीज अपने घर से कुछ ही कदमों की दूरी पर थे कि अचानक से मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद अपराधी उनका रास्ता रोककर गोलियों की बरसात कर देते हैं।
खुद पर फायरिंग होता देख मोहम्मद अजीज वहां से भागने की कोशिश करते हैं, मगर उनके सिर और सीने में गोली लग जाती है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए वहाँ से भाग गए।
अजीज के परिवारवालों ने बताया कि उनकी किसी के साथ भी आपसी रंजिश नहीं थी और इस घटना को किसने अंजाम दिया उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ कोशिश की जा रही है।