- पटना में 2 दिनों से बारिश हो रही है और इस 2 दिनों की बारिश में पटना शहर के बीचोबीच कदमकुंआ कंकड़बाग एवं दानापुर सहित सभी इलाकों मे जलभराव हो गया है।
- स्कूल कालेज जाने वाले बच्चों और राहगीरों को जलभराव से परेशानी उठानी पड रही है।
- नगर-निगम द्वारा हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी यह हाल है।
- 2 दिनों की बारिश में यह हाल हैं। अगर बरसात का जो सही रूप होता है उस हिसाब से बारिश हो गई तो पटना का क्या होगा?
रिपोर्टर- सुरज कुमार , पटना