बिहटा: ताजा खबर हैं बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर के पूर्वी बधार में एक महिला को गोली मार हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हत्या धन के लोभ में कि गईं हैं। ये महिला निसंतान थी और उसका पति स्वर्गीय कईल पासवान पहले ही मर चुके हैं इस महिला की संपत्ति का कोई वारिस नहीं होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है इस महिला के नाम पर राघोपुर में करोड़ों रुपए की संपत्ति है इसी संपत्ति के लोभ में यह हत्या की गई है ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है यह घटना सोमवार शाम की है.