सूरज कुमार, पटना!! खानन एवं भूतत्व विभाग ने 30 सितंबर तक के लिए बालू बिक्री की दरें तय कर दी हैं। बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने पटना और भोजपुर दोनों जगहों के लिए प्रति ट्रेक्टर यानी 100 घनफुट बालू बिक्री की दर तय कर दी है। विभाग के अधिकारी अरुण प्रकाश ने बालू बिक्री से संबंधित दरों के बारे में बताते हुए कहा कि पटना में 3200 रुपए में 100 घनफुट यानी प्रति ट्रैक्टर बालू मिलेगा। वही भोजपुर में इतने ही बालू का दाम 28 सौ रुपया होगा। खान एवं भूतत्व विभाग नहीं बालू बिक्री की दरों के साथ कहां है की राजधानी में न्यू बाईपास 70 फ़ीट, एम्स फुलवारी, सगुना मोड़ के पास 32 सौ रुपए प्रति ट्रैक्टर बालू मिलेगा। वही भोजपुर के चंदवा और धोबी घाट में इतना ही बालू की कीमत 2800 रुपए होगी ।
शिकायत के लिये इस नम्बर पर कॉल करें-
कंट्रोल रूम नंबर
0612
15 350
15 351
नोडल अफसर-
संजय कुमार-94310 71031
राजन कुमार-787 0 6092
अवनीश कुमार-78 70 60 976

घर बैठे मंगाए दवाई INDIBIHAR MEDICARE से