बीर कुमार,बिहटा/बिहार!! बिहटा, महावीर नगर के पास SH पर अचानक पेड़ गिर गया जिस से वहाँ लगे 11 हजार केवी के तार और पोल भी गिर गया। पेड़ और पोल गिरने से अचानक अररा-तफरी मच गई। हालांकि बताया जा रहा कि है। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। बिजली विभाग को घटना कि सूचना दे दी गयी। वही बिजली विभाग ने बिना किसी देरी के मामले की गंभीरता को देखते हुये तुरंत मौके पर पहुँच कर किसी बड़े हादसे को होने से रोक लिया।