सुरज कुमार,पटना/बिहार!! मनेर गाँधी मैदान मे मॉर्निंग वॉक कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति को ट्रक ने कुचल डाला। वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान महाराज नगर निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुयी है। वे पटना में एक निजी कंपनी में काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे। आपको बता दे कि इस मैदान में बच्चे सुबह शाम खेलते रहते हैं सुबह में स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक भी करते हैं। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बड़े वाहनों का यहां पार्किंग तथा वाहन ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया गया है। यह ग्राउंड बीआरसी का है। लेकिन नेता जी लोगों की विनती से इसे खुला छोड़ा गया है ताकि स्थानीय बच्चे इस ग्राउंड में खेलकूद सकें क्योंकि मनेर क्षेत्र में बच्चों को खेलने के लिए दूसरा कोई बड़ा ग्राउंड नहीं है। चुनाव के समय में इसी ग्राउंड में नेताजी लोगों का चुनाव प्रचार भाषण इत्यादि का भी प्रोग्राम होता है। लेकिन आज यह ग्राउंड असुरक्षित है। इस ग्राउंड में कब किसकी दुर्घटना हो जाए यह कोई नहीं जानता है इसकी बड़ी वजह यह है कि यह ग्राउंड खुला है। कल की दुर्घटना की बाद से बहुत से मां बाप अपने बच्चों को इस मैदान में खेलने जाने से मना कर रहे हैं।