श्याम नन्दन सिंह!! पटना पुलिस लाइन मे शहीद सिपाही को दी गई सलामी। शहीद जवान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर। बीते बुधवार को दिनदहाड़े दानापुर कोर्ट में अपराधियों से लोहा लेते हुए पटना पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था और आज शहीद हुए जवान प्रभाकर को पटना पुलिस लाइन में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा आखरी सलामी दी गई। 1982 मोतिहारी के गोला पकड़िया के भागी रामा गांव में जन्मे प्रभाकर ने 2011 में पटना पुलिस ज्वाइन किया था और बुधवार को दानापुर कोर्ट से भागने की फिराक में लगे अपराधियों को काबू करने के दौरान वह शहीद हो गए और आज उसी शहीद जवान को पटना पुलिस लाइन में पटना पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष , डीजीपी , आईजी , डीआईजी ,एसएसपी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने अपने नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि अब बहुत हुआ अब अपराधियों की खैर नहीं। अब पुरी तरह से अपराधियो का जल्द से जल्द सफाया कर दिया जायेगा।