भटिंडा: ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर नीचे मोर्चे के सूबा आगू राजेश कुमार मौड सूबा मीत प्रधान पावरकाम एंड टरांसको,जगरूप सिहँ प्रधान जी.ऐँच.टी.पी कंटरेक्ट वर्कर यूनीयन गुरविंदर सिँह पनू प्रधान ठेका मुलाजम संघर्ष कमेटी जोन की अगवाई में रामपुरफूल के मोड चौंक मे पंजाब सरकार और बिजली मंत्री का पुतला फूका गया। इसमे वर्करों की भारी संख्या को संबोधन करते हुऐ सूबा आगूयों ने पंजाब सरकार और पावरकाम मैनेजमैंट पटियाला की मजदूर-मुलाजम मारू नीतीयों की सख्त शब्दों मे निखेधी की और कहा कि थरमल पलांट लहरा और बठिंडा के वरकर काफी लंबे समय से महकमा पावरकाम मे ठेका प्रणाली द्भारा काम करते आ रहे हैं। इन वर्करों की तरफ से क़ई बार अपनी मांगो को लेकर संधरश किया गया था। पर उनके इस संघर्ष पर कोई ध्यान नही दिया गया । फिर बीती 1मार्च को इन वर्करों की तरफ से किऐ संघर्ष की सुनवाई क लिऐ जिला प्रसांशन की तरफ से बिजली मंत्री गुरप्रीत सिँह कांगड और पावरकाम के अधिकारीयों से 7 मार्च को पैनल मीटिंग करने का लिखती वादा किया गया। पर वो वादा आज तक पूरा नही हुआ। इस समय मोरचे के सूबा आगूयों ने पंजाब सरकार से माँग करते हूऐ कहा कि वैलफेयर ऐकट2016″ के अधीन पावरकाम मे वरकरों को सीधा भरती किया जाऐ इन वर्करों को ऐसे भरती करने से पंजाब सरकार पर कोई भी विती बोझ नही पडेगा बलकि कंपनी और ठेकेदारों को 12से15प्रतिशत दिये जाते कमीशन का पंजाब सरकार को जयादा लाभ होगा,आगूयों ने अगले संघर्ष का जारी करते हुऐ कहा कि 30 मार्च को ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर हेठ लुधियाना में दिये जा रहे सूबा धरने में पावरकाम के वर्कर बडी गिणती में समूलीयत करनग।
जगसीर सिँह भंगू,खुशदीप सिँह बठिंडा,कुलदीप सिँह सहोता,बलजिंदर सिँह मान,खोमपाल, नाईब सिँह,बलविंदर लहरा,गुरप्रीत लहरा,सुखजीत लहरा,यादविंदर महराज,गुरशरन कोटडा,जसविंदर भुचो, सेवक वाठ, सुखवंत कोटडा,जगतार कोटडा, परमजीत महिराज आदि हाजिर आगूयां साथी लोक राज महिराज जे.ई रामपूरा की सियासी आधार पर की ग़ई बदली दी सखत शबदों में निखेधी की ग़ई।
प्रैस रिपोटर:-मनिंदर सिँह मनी
भटिंडा, पंजाब