संवाददाता-दीपक शर्मा!! नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार लड़कों और लड़कियों को एप्रो रेबुक्स प्राइवेट लिमिटेड प्लेसमेंट द्वारा ठगी का धंधा जोरों से चल रहा था जिसका ऑफिस सी 140 सेक्टर 63 की एक कंपनी में था जो नौकरी के नाम पर बच्चों से ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर कर वाते थे 112 नंबर पर कॉल करके किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑफिस पर छापा मारकर वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनका नाम नितिन राहुल व दिलीप कुमार निवासी मामूरा सेक्टर 66 बताया गया है प्लेसमेंट ऑफिस चलाने वाले मेन मालिक का नाम बृजेश बताया गया है जो फरीदाबाद में रहता है जिसका मोबाइल नंबर 9899 6546 68 है बृजेश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है सूत्रों से बताया जाता है किसी 140 सेक्टर 63 के मालिक राजीव पांडे और करीमा है इस कंपनी में पहले भी कई बार ऐसे ही फ्रॉड ऑफिस खुलवा चुके हैं यह कंपनी फ्रॉड के मामले में काफी बदनाम है वही 100 नंबर की टीम में काम कर रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ प्लेसमेंट कंपनी का भंडाफोड़ करके एक और सराहनीय कार्य किया है राजेंद्र जी को इसी तरह के अच्छे काम के लिए 26 अक्टूबर को 112नंबर पर अच्छे कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।हेड कांस्टेबल राजेंद्र जी ने बताया कि जैसे ही उन्हें 112 नंबर से कॉल आया वहां पहुंचे और उन्होंने फेस 3 नोएडा थाने के इंस्पेक्टर को वहां की खबर दी और अपनी टीम के साथ प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर कर रहे गोरखधंधे मैं लिफ्ट तीनों लोगों को पकड़ लिया और वहां से कुछ फर्जी डाक्यूमेंट्स कंप्यूटर बरामद किए। गिरफ्तार वाली टीम में हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह कमांडर हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह सह कमांडर ड्राइवर सचिन कुमार मौजूद रहे।