नोएडा उत्तर प्रदेश:(ज्योति चौहान) नोएडा शहर भंगेल बाजार में क्रॉकरी दुकानदार सुधीर कुमार गौड़ को पूर्व मकान मालिक के लड़के दीपक जौहरी ने भरे बाजार में मामूली बात पर गाली गलौच देकर हाथा पाई की पीड़ित ने इसकी सूचना समीप थाना सेक्टर-110 नोएडा में देकर शिकायत दर्ज कराई परंतु पुलिस ने ना तो जांच किया न ही कोई कार्यवाही की यह मामला दिल्ली क्राइम प्रेस की नोएडा टीम के पास आई तब इस शिकायत को SP ऑफिस में जमा कराई दोषी को बुलाकर 2000 जुर्माना दिलाकर माफी भी मंगवाई भविष्य में ऐसी गलती न करने की संकल्प लिया!