दीपक कुमार/वजीरगंज!! दखिनगांव मोड़ पर फतेहपुर रोड में संचालित नॉलेज कोचिंग सेंटर परिवार ने भव्य समारोह का आयोजन कर स्थानीय शिक्षक, पत्रकार एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस मौके पर संचालक निहाल हुसैन का बीसवां जन्मदिवस भी मनाया गया। मौके पर निहाल सर ने अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण किया और विद्यार्थियों को बताया कि खुद अपना जीवन भी अगर बचाना है तो स्वंय के लिये पौधारोपण किजीए। मौके पर समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह, शिक्षक दिग्विजय सिंह, आशुतोष कुमार, पत्रकार अमरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, ललन कुमार, प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार सहीत अन्य को सम्मानित किया गया। वजीरगंज के नॉलेज कोचिंग सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल लोग।