ऋषि त्यागी/बिजनौर!! नूरपुर में एक झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से गुरूवार को एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चिकित्सक की जमकर धुनाई कर डाली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे चिकित्सक को भीड़ से बचाया। पुलिस चिकित्सक को लेकर थाने पहुंची है। नूरपुर थानाक्षेत्र में सैदपुर चौराहे पर बालाजी क्लीनिक चलाता है। क्षेत्र के ही एक युवक को बुखार की समस्या हुई थी जिसके बाद परिजनों ने युवक को नजदीक ही एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती करा दिया। गुरूवार को चिकित्सक की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने क्लीनिक पहुंचकर हंगामा कर दिया और चिकित्सक की पिटाई कर दी।