मोहित कुमार/नूरपुर!! मामला ग्राम पंचायत गुनियाखेड़ी के गांव सिड्यावाली का है, जहा के ग्रामीण अपने यहां रास्तो की बुरी हालत ब गांव में हुए ग्राम प्रधान ब ग्राम सचिवके द्वारा विकास को लेके आक्रोश में है । ग्रामीणों का कहना है, की उनके गांव सिड्यावाली में कोई भी विकास कार्य नही अभी वित्तिय तीन वर्ष में नही हुए है। और नहीं चलने के लिए रास्तों का काम नही हुआ है, ग्रामीणो का कहना है कि इस गांव में अगर थोड़ी सी भी बारिश आ जाये तो ग्रामीणों का अपने घरों से निकाला मुश्किल हो जाता है, जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार पिछले तीन सालों से ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को कर रहे है। लेकिन इसपर अभी तक भी ग्राम प्रधान ब ग्राम सचिव द्वारा कोई काम नही कराया जा रहा है, ऊपर से अगर कोई ग्रामीण ग्राम प्रधान से ग्राम विकास के लिए या ग्राम का कोई काम करने के लिए कहता है, तो उसके साथ अभद्र व्यवहार ग्राम प्रधान ब ग्राम सचिव द्वारा किया जाता है। ऐसा ही कुछ आज इस ग्राम पंचायत में बहा की खबर लेने गए हमारे रिपोटर के साथ भी ग्राम प्रधान पति मनोज कुमार गुनियाखेड़ी और सचिब विपिन कुमार द्वारा उलटी सीधी गालियां व अपने न्यूज़ पेपर को लेकर अभद्र टिप्पड़ियां सुनने व सभी ग्रामीणों के सामने प्रधान पति द्वरा मारने व रिपोर्टर के घर आकर उसे उठाने व जान से मारने की धमकी दी गई हैं और प्रधान पति द्वरा इस खबर को आगे नही चलाने को लेकर बार बार डराया ब धमकाया जा रहा है, लेकिन इसके डरे बिना मै इस मामले को आगे लाना चाहा है। ताकि इनकी ये तानाशाही और इनकी गुंडागर्दी जडसे ख़तम हो सके और सभी ग्राम वाले जागरूक हो सके और सभी ग्राम पंचायतों का काम सही प्रकार से होसके कोई भ्रष्टाचार न हो सके ।