क्रैश अभियान के तहत दिल्ली के बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा पर हितधारकों के साथ परिचर्चा का आयोजन नीव दिल्ली फोर्सेस नेटवर्क से जुड़ी हुई दक्षिण दिल्ली में कार्यकर्ता संस्था द्वारा 12 मार्च 19 को इंदिरा कल्याण विहार ओखला फेस -1; में दिल्ली में आयोजित किया गया। यह परिचर्चा एक ऐसा मंच था जहाँ समुदाय ने अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श किया इस परिचर्चा में दक्षिण दिल्ली से अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना कौशल दक्षिण जिला बाल कल्याण समिति सदस्य मोहन सिंह और दक्षिण-पूर्व जिले बाल संरक्षण इकाई से मोहिनी ,दक्षिणी- पूव जिले से डालसा प्रतिनिधि मुकेश चौधरी एवं अलग-अलग विधानसभाओं की 8 बस्तियों से 150 प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया नीवं दिल्ली फोर्सेस द्वारा दिल्ली की शहरी बस्तियों में महिला एवं उनके छोटे बच्चों की स्थिति पर आधारित फिल्म हमें भी कुछ कहना है,फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया गया। समुदाय से आये प्रतिनिधियो ने अपने जन प्रतिनिधि एवं सेवा प्रदाताओं के समक्ष अपने छोटे बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को रखते हुए झुलाघर व्यवस्था की मांग रखी। विधायक अजय दत्त ने परिचर्चा में लगे क्रश मॉडल को देखते हुए कहा कि कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा के लिए झूला घर की व्यवस्था अति आवश्यक है जोकि छोटे बच्चों की नीव बनने में महत्व भूमिका निभा सकता है इस मुद्दे के लिए हमेशा नेटवर्क के साथ हूं।
रिपोर्टर-सोनू तंवर