दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा प्रेस रिपोर्टर हरमुकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम प्रेस के माध्यम से समस्त सरकारी, गैर सरकारी पदादिकारियो से और सभी राजनीतिक पदादिकारियो से अपील कर भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने और सुशासन बनाये रखने का आह्वान किया है और साथ ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम व नगर पालिका के समस्त अधिकारी और पदादिकारियो से यातायात को सुगम बनाने के लिये सहयोग करने का आग्रह किया। क्योंकि आज शहर के हर गली, मोहल्ले और कस्बे की सड़कों पर सब्जियों, फल फूलों के और अन्य सामान बेचने वालों की जगह जगह पर दुकाने लगी हुई हैं। जिसके चलते यात्रियों को आने-जाने में असुविधा होती रहती हैं और आये दिन अनेकों प्रकार की दुर्घटना हो रहीं हैं। इसलिये गली, मोहल्ले और कस्बों की सड़कों से इन ठेलों और दुकानों को हटवा कर यातायात को सुगम बनाने और दुर्घटना से बचाने की अपील की है। क्योंकि मानव जीवन बड़ा अनमोल हैं और इसकी सुरक्षा करना आपका, हमारा और हम सभी का कर्तव्य है। दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर हरमुकेश शर्मा ने बताया कि मेरा मकसद किसी को भी किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार की हानि पहचाना नहीं है अपितु निःस्वार्थ भाव से प्रेरित होकर देश को रिस्वतखोरी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।