विशाल पवार/नासिक!! मनमाड मे ग्राप्पलिंग स्पोर्ट मे भारत के लिये ब्राँझ मेडल लाने वाली ‘कु. हर्षली मिस्कर’ इस खीलाडी का सन्मान किया गया. राष्ट्रीय शिक्षण संस्था रेल्वे विद्यालय मनमाड या की खिलाडी ‘कु .हर्षली मिस्कर’ इनोने नोव्हेंबर महिनेमे यूरोप मे हुये ‘अज़रबैजान बाकू’ इंटरनॅशनल ग्राप्पलिंग स्पोर्ट मे सहभाग लेते हुये भारत को “ब्रांन्ज मेडल” दिलाया इसी खुशी में आज उनके स्कूल में उचित सन्मान किया गया ,इस खुशी के दिन मे दिल्ली क्राईम प्रेस रिपोर्टर विशाल पवार कुमार हर्षाली मिस्कर से बातचीत की और भविष्य मे होने वाली स्पर्धा के लिये ढेर सारी शुभकामनाये दी.