मां तुझे प्रणाम समिति के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर गरीब बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसका शुभारंभ ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल श्री इंद्रपाल सिंह, सुशील राठी जी नवनीत पहल,डॉ अमित गुप्ता, डॉ ओमवीर सिंह आदि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम से पूर्व उक्त कॉलोनी में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ओर रंगोली बनाई गई।
शुक्रवार को हलदौर चौराहा स्थित कंजर बस्ती में मां तुझे प्रणाम समिति के सदस्यों ने साफ सफाई कर रंगोली बनाई। दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंद्रपाल सिंह, सुशील राठी, इदरीश अहमद ने संस्था की ओर से बस्ती के बुजुर्ग को शॉल उड़ाकर कर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों को मोमबत्ती मिठाई कॉपी पेंसिल खिलौने आदि सामान का वितरण भी किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्रपाल पाल जी ने कहा के संस्था का प्रयास सराहनीय है गरीब बच्चों के साथ खुशियां बांटना ही मानवता है उन्होंने कहां की देने से व्यक्तित्व और भी बढ़ता है।
संस्था के अध्यक्ष श्री नवनीत पहल जी ने भी संस्था के कार्यों के बारे में बताया और भविष्य में और अधिक जोश खरोश के साथ सामाजिक कार्य करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्येष्ठवीर सिंह जो जो, सानू कुमार,कुणाल सचदेवा, साक्षी, वर्षा,राखी,सुनहानी, दिव्यांशी शर्मा,नीरज अहलावत, मनोज चिकारा, जॉनी सैनी, कुलवीर चौधरी आदि का सफल योगदान रहा। संचालन समिति संयोजक कुलवीर चौधरी ने किया। खिलोने ओर दीपक, कॉपी आदि समान पाकर बच्चे काफी खुश हुए।
-पुष्कर सिंह