पुष्कर सिंह/नहटौर!! भारत सरकार के केन्द्रीय सांख्यिकीय एंव कार्यान्वयन मत्रांलय द्वारा करायी जा रही 7वीं आर्थिक गणना 2019 का महत्वपूर्ण कार्य सीएससी ई0 गर्वनेंस सर्विसेस इण्डिया लि0, नई दिल्ली के सम्पूर्ण भारत में संचालित काॅमन सर्विस सेन्टर को दिया गया। जो ग्राम क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में कार्यरत हैं। इन काॅमन सर्विस सेंटर का संचालन कर रहे वीएलई को इस बार भारत सरकार के सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा यह जिम्मेदारी दी गयी है। जिसके क्रम में आज डवाकरा हाल, नहटौर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में 80 प्रक्षिशुओं (प्रगणकों एंव सुपरवाईजर) ने भाग लिया। एन0एस0एस0ओ0 मुरादाबाद भारत सरकार से कार्याशाला में पहुचे वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र कुमार ने आर्थिक गणना में शामिल किये जाने वाले उद्यम एवं उद्यमी की पहचान करना वीएलई द्वारा पंजीकृत किये गये प्रगणकों को क्षेत्र आवंटित करना और उनसें सही व सटीक डाटा एकत्र करना आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उद्यम की सही परिभाषा को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षुओं को समझाया व आर्थिक गणना में सम्मिलित आर्थिक परिवार एवं उद्यमों के प्रकार जैसे- पूर्णतय आवासीय, आवासीय/व्यवसायी, व्यवसायिक एवं अन्य प्रकारों को चिहिन्त करते हुए डाटा संकलन करने की पूर्ण जानकारी प्रगणकों को दी। उन्होंने बताया कि इस गणना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की आय के स्रोत के अलावा जनपद में संचालित उद्योगों एवं उद्यम के संसाधनों व इसमें असंगठित कामगारों का ब्यौरा तैयार किया जायेगा। जिला प्रबन्धंक सीएससी-एसपीवी बिजनौर नसीम अहमद ने जनपद में होने जा रही डिजीटल आर्थिक गणना में कार्य करने वाले अपने सुपरवाईजर व प्रगणकों को मोबाईल एप्लीकेशन से घर-घर जाकर प्रत्येक उद्यमी का आर्थिक ब्यौरा एकत्र कर आॅनलाईन फीडिंग की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही उन्होने मोबाईल एप्लीकेशन पर दी गये शेड्यूल को प्रगणकों द्वारा किस प्रकार चयनित करके आॅनालाईन डाटा संकलन का कार्य किया जाना है की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने प्रगणकों एंव सुपरवाईजर को अर्थिक गणना-2019 की महत्वता एंव उपलब्धि के बार में अवगत कराया। उन्होने बताया कि अर्थिक गणना से प्राप्त डाटा के आधार पर ही सरकार आम जनमानस के विकास एंव राष्ट्र निर्माण के लिए योजना तैयार करती है। जिला समन्वयक सीएससी महेंद्र कुमार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान, किसानों के लिये चलाई जा रही किसान मानधन योजना व सीएससी पोर्टल पर आरम्भ हुई मतदाता सम्बन्धी सर्विस का फॉर्म 6, 7 व 8 को ऑनलाइन करने की प्रकिर्या को विस्तार से बताया। कार्यशाला में सुजीव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, इत्यन्त कुमार, कपिल कुमार, अमरपाल सिंह, सिंटू कुमार, रवनीष कुमार, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि सीएससी वीएलई ने भाग लिया।