सौरभ त्यागी/बिजनौर!! मैं तुझसे मिलने आई काॅलेज जाने के बहाने गीत की तर्ज पर छात्रा सहेली के मौसेरे भाई के साथ फुर्र हो गई। परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने की तहरीर पुलिस को सौंपी है। प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की नगर के एक इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। बताया जाता है कि उसकी सहेली के मोसरे भाई से उसकी जान पहचान हो गई और युवक का गांव में आना जाना शुरू हो गया। लड़की घर से तो काॅलेज के लिये निकलती लेकिन नहटौर पहुंचकर प्रेमी के साथ प्रेम की पींगे लड़ाती। घर से काॅलेज जाने को कहकर घर से निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी जिससे परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होने उसे काफी स्थानों पर तलाा किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। देर सांय उनको किसी ने बताया कि उनकी पुत्री बिजनौर निवसी युवक के साथ देखी गई है। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के विरूद्ध उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने की तहरीर पुलिस को सौंपी। कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन कर दी है। लडकी को बरामद कर लिया जायेगा।