संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ थाना में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र शर्मा क़ो सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय पुलिसकर्मी समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने दिया भावभीनी विदायी। हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने स्वागत समारोह क़ो संबोधित करते हुए कहा हिसुआ थाना में एएसआई सुरेंद्र शर्मा का कार्य काफी सराहनीय रहा। इनके मृदुल स्वभाव औऱ अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना हमलोगों के लिए यादगार रहेगा। उन्होंने कहा शर्मा पुलिस विभाग में लंबे समय तक अपना योगदान दिए औऱ अपने इस कैरियर में किसी प्रकार का दाग लगने नहीं दिए। हम इनके उज्जवल भविष्य औऱ स्वास्थ निरोग रहने का कामना करता हूँ। ऑल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई नवादा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा सुरेंद्र शर्मा एक भद्र व्यक्ति थे। इनके कार्य औऱ कर्तव्यनिष्ठा हिसुआ थाने में यादगार रहेगा। ये काफी मिलनसार औऱ कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं। पत्रकारों से इनका व्यवहार औऱ विचार अच्छा रहा। इस मौके पर विदायी लेते हुए सुरेंद्र शर्मा का आंख भर आया। उन्होंने कहा हिसुआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसबल का सहयोग औऱ अपनापन हमें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा हिसुआ थाना में हिसुआ वासियों का पुरा सहयोग औऱ मानसम्मान मिला जिसे पाकर मैं अभिभूत हूँ। मौके पर एसआई, विशाल यादव, राम लक्ष्मण प्रसाद, सरोज कुमार, गौरव कुमार, गणेश मंडल, राम लक्ष्मण यादव, ललन कुमार ललन, सिकंदर कुमार, सुभाष कुमार, वार्ड पार्षद अशोक चौधरी, पत्रकार जितेंद्र कुमार आर्यन, राजेश कुमार चौधरी और दिल्ली क्राइम प्रेस की तरफ से संजय कुमार वर्मा ने कहां की सुरेंद्र शर्मा एक भद्र देखते थे जो हिसुआ थाने में यादगार रहेगा।