रवि कुमार मेहता/नवादा!! मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी के मैदान में बुधवार को श्री सरस्वती युवा क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 32 टीम खेल में भाग लिया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नीमा के श्री सरस्वती युवा क्लब के अध्यक्ष विकाश चौधरी तथा सचिव सोनू तथा सदस्य राहुल, विकाश, पंकज, इत्यादि इस टूर्नामेंट आयोजन में शामिल थे। बुधवार को फाइनल मैच के दौरान रसलपुरा और बिजुबिगहा के बीच मे खेला गया। बिजुबिगहा का कप्तान धर्मेंद्र कुमार व रसलपुरा का कप्तान राहुल कुमार के बीच टॉस हुआ जिसमें रसलपुरा के कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। रसलपुरा ने 10.2 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। वही दूसरी पारी में बिजुबिगहा की टीम ने 7.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 72 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालक विकाश चौधरी ने बताया की बिजुबिगहा ने 7 विकेट से रसलपुरा को हराया। जिसमे बिजुबीगहा के रिज्वाब खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया और मन ऑफ द सीरीज चुनु को दिया गया। प्रथम विजेता बिजुबिगहा को कैप्टेन राकेश चौधरी ने ट्रॉफी व सभी खिलाड़ी को मैडल देकर सम्मानित किए।