संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ (नवादा) के वार्ड नं 05निवासी समाजसेवी मधूसुदन चौधारी ने दलित टोला में गरीब बच्चों के बीच शिक्षा समाग्री का वितरण किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों क़ो शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें कलम, किताब, कॉपी, स्लेट एवं पेंसिल आदि का वितरण किया। बता दे कि उक्त बच्चों क़ो सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक हरिनंदन प्रसाद द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इस मौके पर चौधरी ने स्कूली बच्चों क़ो संबोधित करते हुए कहा शिक्षा वह मूल धन है जिसपर किसी का कब्जा नहीं है जो जितना चाहे उतना अर्जित कर सकते हैं। शिक्षा का सीमा अनन्त है जिसे जितना अर्जित करेगा वह उतना अधिक गुणवान होगा। उन्होंने कहा जब मनुष्य शिक्षा अर्जित करता है तब उनमे एक अलग निखार आता है। आपके अंदर अगर शिक्षा है तो वह शिक्षा क़ो कोई चोरी नहीं कर सकता। हमारा प्रयास रहेगा कि आप लोगों क़ो शिक्षा अर्जित करने में कोई परेशानी नहीं होने देंगें। सनद रहे कि समाजसेवी मधुसूदन चौधरी द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षा में अलख जगाने के लिए बच्चों क़ो शिक्षा कीट देकर प्रोत्साहन दिया जाता रहा है।