संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ (नवादा) जिले के हिसुआ कंचनबाग स्थित संत थॉमस इंग्लिश स्कूल में सोमवार क़ो दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में पढ़ रही दसवीं कक्षा के छात्रों क़ो सत्रान्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ.के अब्राहम, प्रिंसिपल सोनिया थॉमस द्वारा विद्यालय में छात्रों क़ो पुरस्कृत किया गया। शिक्षक गौरव भारद्वाज, मो.इस्लाम, राजीव कुमार ने कहा में विद्यालय में छात्रों ने अनुशासन पूर्वक शिक्षा अर्जित किया। इनके बेहतर प्रदर्शन से विद्यालय क़ो भी गौरवान्वित होने का मौका मिला। कुछ बच्चे प्रारंभिक शिक्षा भी इसी विद्यालय से किया, जिस कारण उन सभी छात्रों के साथ एक पारिवारिक संबंध सा बन गया और घर के बच्चे समान लगने लगे थे। इनके इस विद्यालय में सत्र का अंत हो जाने पर ये दुसरे महाविद्यालय शिक्षा क़ो अर्जित करने जाएगें। इन बच्चों की कमियां हमें महसूस होगी। प्राचार्य सोनिया थॉमस ने कहा हम विद्यालय परिवार द्वारा इन बच्चों क़ो शुभकामनाएं दिया जाता है ये जहां जिस जगह शिक्षा अर्जित करने जाएं वहां उन्हें ऊंची मुकाम हासिल हो और अच्छे पद पर नौकरी मिले ताकि हम सभी शिक्षकों क़ो भी गौरवान्वित होने का मौका मिले। छात्र अनिशा खान, सोनू कुमार, सारिका राज, मो.फैजान, गुल मोहम्मद, गौरव कुमार, मेघा कुमारी, कृतिका कुमारी, आर्या कुमारी समेत अन्य छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिले सम्मान से भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा हमें इस विद्यालय में बिताए पर हमेशा यादगार रहेगा। सभी आदर्श शिक्षकों का जो हमें जीवन संवारने में योगदान रहा वह एक अनमोल वरदान है। कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया।