संजय वर्मा/नवादा!! रेलवे में हो रहे निजीकरण को लेकर शुक्रवार क़ो छात्र संगठन ने नवादा में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पहुँचकर किऊल -गया रेलखंड को कई घंटों तक जाम कर रेलगाड़ियों का परिचालन ठप कर दिया। जिसके कारण किउल -गया रेलखंड पर परिचालन काफी देर तक बाधित हो गया। छात्र संगठन के नेता कुंदन राय ने बताया कि रेलवे निजीकरण होने से छात्रों में काफी निराशा है। निजिकरण हो जाने से उनके नौकरियों की हकमारी हो रही है। जिसके कारण उन्हें रेलवे में सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है। जिससे छात्रों के कैरियर में बहुत ही खराब असर पड़ेगा। अगर ये छात्र बेरोजगार हो गए तो कल इन्ही बेरोजगार छात्रों के हाथों में हथियार आ जायेगा। इसलिए रेलवे अविलंब निजिकरण को रोके और छात्र हितों में कार्य करे। इस दौरान छात्रों ने नवादा स्टेशन पर किउल-गया पैसेंजर ट्रेन को घण्टो रोक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने रेलमंत्री एवं प्रधानमंत्री की खिलाफ जमकर नारे लगाए औऱ साथ में सरकार क़ो चुनौती भी दिया कि अगर निजीकरण बंद नहीं होगा तो चरणबद्ध आन्दोलन शुरू होगा।